बिहार ब्रेकिंगः सवर्ण आरक्षण की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को अपना निशाना बनाया। घटना सीतामढ़ी की है जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को घेर कर सवर्णों ने उनका विरोध किया। इससे पहले नवगछिया में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चैबे सवर्णों के विरोध का निशान बन चुके हैं। जानकारी के मुताबिक नित्यानंद राय अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रीगा जा रहे थे. इसी दौरान उनका सामना सवर्णों से हो गया. उनको घेर लिया गया. हंगामा कर रहे युवकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. नारेबाजी करने लगे. इतना ही काले झंडे भी दिखाए गए. सीतामढ़ी में सवर्णों ने एससी एसटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया.इससे पहले भागलपुर में नवगछिया रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चैबे का सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए उन्हें काला झंडा दिखाया. ये लोग एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण व्यवस्था का विरोध कर रहे थे. भीड़ ने मंत्री की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और बाहर निकलने में अश्विनी चैबे को नाकों चने चबाने पड़े.सवर्ण सेना के कार्यकर्ता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे की गाड़ी को घेर कर केंद्र सरकार और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
