
बिहार ब्रेकिंगः अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बिहार के मधेपुरा से सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के बयान से एक बार फिर बवाल मचा हुआ है। मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक की हत्या मामले में आज उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल पप्पू यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इस हत्याकांड में बिहार सरकार के एक मंत्री पुत्र के कनेक्शन की बात कही है। उनके इस बयान के बाद बवाल तय है क्योंकि बयान बिहार के बहुचर्चित हत्याकांड को लेकर है और भले हीं किसी का नाम नहीं लिया गया हो लेकिन पप्पू यादव ने अप्रत्यक्ष तौर पर इस हत्याकांड में किसी मंत्री पुत्र की संलिप्तता की बात कही है। यही नहीं उन्होंने मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर के तबादले पर भी सवाल उठाये हैं। अपने ट्वीट में पप्पू यादव ने लिखा कि ‘मुजफ्रपुर एसएसपी हरप्रीत कौर का तबादला किसको बचाने के लिए हुआ है? राज्य सरकार के एक मंत्री जिसका वहशी ब्रजेश ठाकुर से खास रिश्ते थे उसके हीं बेटे का मेयर हत्याकांड से गहरा तालुक्कात है। शंभु-मंटू किसके कारोबारी सरोकार हैं? मतलब साफ है, बचाने का खेल जारी है। ऐसा होने नहीं देंगे!’ ‘ पप्पू यादव की माने तो मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर का तबादला बड़े साजिश को छिपाने के लिए किया गया है. लेकिन इनसब के बीच सबसे अहम सवाल है कि पप्पू यादव समीर हत्याकांड में बिहार सरकार के किस मंत्री पर इतने संगीन आरोप लगा रहे हैं. इन सवालों का जवाब तो समीर हत्याकांड का खुलासा होने के बाद ही हो पाएगा.
