
सिटिजन जर्नलिस्टः मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की एक अहम फैसले का सम्मान करते हुए धन्यवाद देता हूं की अपराधिक छवि के लोग यदि चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें अपना स्पष्ट ब्यावरा चुनाव आयोग को देना होगा l अपने सारे अपराधिक रिकॉर्ड जनता के सामने एवं चुनाव आयोग के सामने रखने होंगे lपरंतु मैं बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल के माध्यम से माननीय सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग से सिफारिश करना चाहता हूं कि अपराधिक छवि के लोगों को चुनाव लड़ने से बैन रखा जाएl जनता का प्रतिनिधि वैसा होना चाहिए जिस पर जनता आंख बंद करके भरोसा कर सके l जिस किसी भी व्यक्ति पर वैसे अपराधिक मामले चल रहे हो जो समाज की मर्यादा को धूमिल करते हो या समाज के संस्कारों को और मर्यादाओं को पार करके आते हैं वैसे व्यक्तियों को चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए l आप सोचिए कोई कुख्यात और खूंखार अपराधी यदि चुनाव लड़ता है और चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि के रूप में आता है तो समाज को किस दिशा में वह आगे ले जाएगा l जिस व्यक्ति की मानसिकता गलत हो उसे किसी भी तरह का समाज का नेतृत्व करने का कोई हक नहीं है, इस बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने राजनीति में अपराधीकरण को इतना बढ़ावा दे दिया था पहले ही जिसकी कोई सीमा नहीं थी l मैं नाम स्पष्ट नहीं कर रहा हूं क्योंकि वैसे लोगों के नाम सारा बिहार जानता है जो लोग बड़े से बड़े अपराध में दिन रात लिप्त थे वैसे लोगों को राजद ने अपना प्रतिनिधि बनाया था और चुनाव लड़ा कर लोकसभा और विधानसभा में भेजने का काम किया था ll आज उसी राष्ट्रीय जनता दल के नेता विपक्ष में बैठ कर और लोगों के और नेताओं के आचरण की समीक्षा दे रहे हैं ll उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि जब खुद के घर में सेंध लगी हो दूसरों के घरों में खिड़कियां नहीं झांका करते ll मैं बात सिर्फ एक पार्टी की नहीं कर रहा हूं यह बात सभी पार्टियों पर लागू होनी चाहिए की जिस व्यक्ति का चरित्र या भूतकाल बड़े और संगीन अपराध से जुड़ा हुआ हो कुछ व्यक्ति पर चुनाव लड़ना प्रतिबंधित होना चाहिए ll चुनाव सिर्फ वही व्यक्ति लड़े जिस व्यक्ति की छवि सामाजिक स्तर पर पूर्णतया मर्यादित हो और स्वच्छ हो, जिसे समाज एकदम स्वक्ष नजरों से देखता हो.

रितेश कुमार सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ बिहार