
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-मोकामा
मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी। पकड़ने के दौरान आरोपी ने पुलिस से हथियार छिनने की भी कोशिश की परंतु नाकाम रहा और आखिर में पुलिस ने उसे घर दबोचा। मोकामा आरपीएफ की टीम ने उक्त अपराधी को हत्या और मोबाईल चोरी के सहित अन्य मामलों में अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। छापामारी के दौरान पुलिस टीम पर भी अपराधियों ने हमला किया। घटना राजेन्द्र सेतु के सिमरिया बिंद टोली की है, जहां से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी का नाम अंकज निषाद बताया जा रहा है।

वहीं पुलिस इसके अन्य सहयोगियों की सघन तलाश में है और अंकज निषाद को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि ये एक बड़ा रैकेट है जो हमेशा हथियारों से लैश रहकर लूट की घटना को अंजाम देता है और राजेंद्र सेतु ही इन अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट है,जहां ट्रेन के धीमी गति का फायदा उठाकर ये झपट्टा मारकर यात्रियों से लूटपाट करते हैं अथवा किसी कारण से सेतु में ट्रेन के रुकने पर घटना को अंजाम देते हैं,और जबतक पुलिस को पता चलता है,ये अपराधी रस्सी के सहारे नीचे पानी मे लगे नाव से भाग निकलते हैं, इन्होंने कई बार पुलिस पर गोलियाँ भी बरसाई हैं।