
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

नवादा जिले नेमदारगंज में गोविन्दपुर से नवादा बाईक से जा रहे पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने जोरदार धक्का मार दिया। जख्मी पति- पत्नी को स्थानीय लोगों के सहयोग से नवादा के निजी धर्मशीला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया जहां गर्भवती महिला की मौत हो गयी, जबकि पति जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
बताया जाता है कि गोविन्दपुर डीह के अवधेश कुमार अपनी गर्भवती पत्नी विंदु देवी को चिकित्सक से दिखाने मोटरसाइकिल से नवादा जा रहा था। नेमदारगंज बाजार के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोग जबतक पहुंच पाते चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने सभी चक्का का हवा निकाल दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है।
मृतका अपने पिछे पांच पुत्री व एकमात्र पुत्र छोड़ गयी है जबकि पति जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन ने मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।