
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

जिले के जनता दल यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नगर परिषद के सभापति राजन नन्दन सिंह के घर एक भोज में शामिल होने पहुंचे। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यह मेरा नीजी सम्बन्ध है इसे राजनीतिक से कोई मतलब नहीं है आम जनता राजनीति की चश्मा से न देखें। सभापति राजन नन्दन सिंह एवं उनके बड़े भाई राज लक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू से मेरा पारिवारिक लगाव है। इसीलिए चुनावी दौरे के बीच में उनके घर पहुंचे हैं।
ललन सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू ने सभापति से उनके पैतृक आवास पर मिलकर प्रेस वार्ता के दौरान कहां है कि सभापति का परिवार से मेरा गहरा संबंध है। उन्होंने शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के बारे में आवश्यक जानकारी ली। लगे हाथ नगर सभापति राजन नन्दन सिंह ने शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के विकास के बारे में एक विशेष चर्चा करते हुए कहा है कि शिवहर नगर परिषद विकास की ओर है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 13 दिसंबर 2023 को न्यू बस स्टैंड के लिए 3 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बस स्टैंड बनाई जा रही है तथा शहर के जल जमाव निकासी के लिए स्ट्रार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत 60 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से काम कराई जा रही है। सभापति सिंह ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू के ललन सिंह को अवगत कराते हुए कहा है कि यह दोनों कार्य प्रगति पर है। जिससे शहर की कई समस्याओं का निदान हो जाएगा। नगर परिषद से संबंधित समस्याओं और मांगों को लेकर चुनाव बाद समय की मांग की गई। दोनों नेताओं ने नगर परिषद शिवहर के विकास तथा 18वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले छठे चरण के चुनाव पर भी चर्चा की है।
मौके पर पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह, सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू जी, मुखिया समीर सौरभ आदि मौजूद रहे। मौके पर नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद, सत्यनारायण सिंह, बलराम सिंह, राजू सिंह, दानिश, अवध राय, प्रमोद राय, मुरारी ठाकुर, बिजली सिंह, राधेश्याम सिंह अन्य मौजूद रहे।