
बिहार ब्रेकिंगः सीटों की शेयरिंग को लेकर कल दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात का साइड इफेक्ट भी अब नजर आने लगा है। बताया जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा इस मुलाकात के बाद असहज भी हैं और नाराज भी। एनडीए में शामिल जदयू और रालोसपा ये दोनों दल कई बार आमने-सामने नजर आये हैं। अपने बयानों से कई बार उपेन्द्र कुशवाहा ने एनडीए के अंदर हलचल पैदा की है। अभी हाल हीं में खीर वाले बयान से भी बिहार की राजनीति गरमायी थी। लिहाजा यह कयास लंबे समय से लग रहे हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो रहे हैं और अब तो यह तय माना जाने लगा है कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो रहे हैं। नीतीश कुमार और अमित शाह की कल दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद कथित तौर पर उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी और बढ़ गयी है और उन्होंने समय पर फैसला लेने की बात भी कह दी है।
दिल्ली से पटना आए उपेन्द्र कुशवाहा
केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर वे मीडिया के सवालों से बचते रहे। पटना हवाई अड्डा पर उपेन्द्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि आप नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात पर क्या कहेंगे ? कुशवाहा ने मुसकुराते हुए कहा- तो ? फिर सवाल आया- क्या आपसे भी सीट शेयरिंग के लिए भाजपा से बात हुई है ? कुशवाहा कुछ ज्यादा ही मुसकुरा रहे थे- सवाल को टालने की गरज से कहा- इस मामले में जब बताना होगा तो आपको बुला लेंगे न। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुलाकात के मायने निकालने वाले तो आप लोग हैं, खुद तय कीजिए। कुशवाहा मुसकुराहट के जरिये अपनी असहजता छिपा रहे थे।
