
बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जनप्रतिनिधि भी और उनके परिवार भी सुरक्षित नहीं है। कुछ इसी तरह का मामला कटिहार जिले से है। जहाँ कटिहार जिले में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी। बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में विझारा पंचायत के मुखिया पति तनवीर राही को बदमाशों ने गोलीबारी कर शुक्रवार को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

बलिया बेलोन थाना अध्यक्ष अजय अमन ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, इस घटना से कुरुम घाट के लोग पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोशित हैं। लोगों में चर्चा है कि मौलवी नामक बदमाश के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बहरहाल घटना के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बिझारा के मुखिया पति भोज खाने के लिए शिरोल गांव गए हुए थे। तभी रास्ते में ही बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हालांकि लोग जख्मी समझकर उन्हें इलाज के लिए तेलता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। मगर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये। वहीं पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।