
बिहार में हमेशा मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ समय पर डिग्री नहीं मिलने का मामला आते रहता है। लेकिन अब उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से होनेवाली है। विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने युद्ध स्तर पर बैकलॉग डिग्रियों पर हस्ताक्षर करना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि फिलहाल अभी 11 हजार ऐसे विश्वविद्यालय के 11 छात्र हैं जो अपनी डिग्री के भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें अबत डिग्री नहीं मिली है। जबकि उन्होंने इसके लिए आवेदन भी कर रखा है। वहीं आवेदन के कई माह हो गए हैं।
कुलपति ने वैसे छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 1 मार्च से पहले सभी बैकलॉग डिग्रियों पर हस्ताक्षर कर दिया जाएगा। मालूम हो कि नवनियुक्त कुलपति ने पहले दिन कुल 817 डिग्रीयों पर हस्ताक्षर किये। फिर करीब 1000 डिग्रियों पर हस्ताक्षर करने की बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में डिग्रियों के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा।
मालूम हो कि मगध यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी डिग्री न मिलने को लेकर दूर-दूर से आते हैं लेकिन फिर वापस चले जाते हैं। क्योंकि बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी उन्हें डिग्री नहीं मिल पाती है। इससे पैसा और समय दोनों छात्रों का बर्बाद होता है।