
बिहार ब्रेकिंगः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सह गायक-अभिनेता मनोज तिवारी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। मामला सीलबंद मकान का ताला तोड़ने का है जिसको लेकर उनपर केस दर्ज हुआ है। खबर से संबंधित जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मनोज तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डीएमसी एक्ट 461 और 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें रविवार को मनोज तिवारी का दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक घर की सीलिंग का ताला तोड़ते हुए वीडियो वायरल होने लगा था, जिसके बाद मनोज तिवारी के खिलाफ एमसीडी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.वहीँ इस मामले में मनोज तिवारी का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि -“अगर सीलिंग गलत तरीके से की गई है, तो वे इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वो कॉलोनियों का निरीक्षण करें और दिल्ली की जनता को जवाब दें.” मनोज तिवारी ने कहा कि वे भी केस दर्ज कराएंगे. वहीं, मनोज तिवारी के इस कदम पर सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने भी नाराजगी जताई थी.इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि दृ “वो पिक एंड चूज सिस्टम के खिलाफ हैं. अगर इलाके में हजार घर हैं तो एक घर सील क्यों किया गया है. इसलिए मैंने ताला तोड़ दिया है.
