
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के बेगूसराय में लगातार फायरिंग कर कई लोगों को घायल करने की घटना के बाद वैशाली में उसी तरह की घटना का एक और मामला सामने आया है। बताया जाता है कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के बीचोबीच बदमाशों ने रविवार की देर शाम अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है वहीं घटना की जांच में गई पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जाता है कि रविवार की देर शाम शहर के बीचोबीच मरई रोड में बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पासवान चौक की ओर से बाइक सवार 2 की संख्या में अज्ञात अपराधी फायरिंग करते हुए आए और सुभाष चौक की ओर निकल गए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस का कहना है कि सूचना मिली है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। जल्द ही दहशत फैलाने वाले इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विदित हो कि पिछली मंगलवार को बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने करीब तीस किलोमीटर तक बाइक से चलते हुए 11 राहगीरों को गोली मारी थी जिसमें एक की मौत हो गई वहीं बाकी लोग इलाजरत हैं।