
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से एनडीए से नाता तोड़ा है और महागठबंधन के साथ सरकार बनाया है वे विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार माने जा रहे हैं। हालांकि विपक्ष के चेहरे पर अभी सहमति नहीं बनी है लेकिन बावजूद इसके जदयू 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। राजनीतिक महकमे में चर्चा है कि नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश से भी चुनाव लड़ेंगे। नीतीश कुमार को सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का समर्थन मिल रहा है। जदयू के द्वारा नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर भाजपा के तेवर तल्ख हो रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
PR-नीतीश कुमार फूलपुर या कहीं से चुनाव लड़ें, जमानत जब्त होगी
PR- यूपी में बूआ-बबुआ मिलकर भी भाजपा को रोक नहीं पाये
PR- जदयू बिहार में केवल दो सीट जीतने का हस्र न भूले— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) September 18, 2022
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस पर एक बयान जारी किया है और कहा कि नीतीश कुमार चाहे जहां से भी चुनाव लड़ें, उनका जमानत जब्त हो जायेगा। सुमो ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती पर भी निशाना साधा और कहा कि ‘बुआ बबुआ’ मिलकर भी भाजपा को रोक नहीं पाएंगे। सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पद का सपना देखने वाले नीतीश कुमार भाजपा के बढते जनाधार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से इतना डरे हुए हैं कि वे बिहार से संसदीय चुनाव लड़ने के बजाय यूपी में सपा के गढ़ फूलपुर और मिर्जापुर से प्रत्याशी बनने की सोच रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राहुल पर भी साधा निशाना
सुशील मोदी ने जदयू पर चुटकी ली और कहा कि जिस पार्टी का उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला उसके नेता नीतीश कुमार दो लड़कों के कहने पर वहां की किसी सीट पर लड़ें, उनकी जमानत जब्त होगी।