आज 15 सितंबर यानि साधारण वर्ष का 258वां और लीप वर्ष का 259वां दिन है। हर दिन एक महत्वपूर्ण दिन होता है और उसका अपना एक इतिहास होता है। 15 सितंबर का भी देश और दुनिया में बहुत ही लंबा इतिहास है जिसमें से एक है दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन google.com का आज के दिन ही डोमेन रजिस्ट्रेशन। तो आइए जानते हैं इस रोचक इतिहास के बारे में –
बिहार ब्रेकिंग – मंजेश कुमार

गूगल के बारे में मुझे नहीं लगता कि कुछ भी बताने की आवश्यकता है। दुनिया की सबसे बड़ी, सर्वाधिक लोकप्रिय सर्च इंजन है गूगल। पहले के जमाने में या यूं कहें कि आज से करीब 5 से 10 वर्ष पहले लोगों को कुछ जानकारी चाहिए होती थी तो लोग किताबें, समाचार पत्र या जानकर व्यक्ति से जानकारी हासिल करते थे लेकिन आज के समय में कोई भी जानकारी हासिल करने का दूसरा नाम हो गया है “गूगल करना।” आम बातचीत की भाषा में भी लोग कुछ खोजने के बदले गूगल करने की बात करते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आज के दिन किया गया था गूगल का डोमेन रजिस्ट्रेशन
गूगल का डोमेन रजिस्ट्रेशन वर्ष 1997 में आज के ही दिन यानि 15 सितंबर को कॉलेज के दो दोस्त लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने करवाया था। शुरू में इसका नाम “
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बैकरब” रखा गया था जिसे बाद में बदल कर गोगोल (Googol) कर दिया गया। और बाद में यही Googol गलती से Google हो गया। माना जाता है कि गूगल के स्थापना का मुख्य उद्देश्य था दुनिया भर की जानकारियों को समेटना और लोगों को सहज उपलब्ध करवाना।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गूगल का विस्तार
गूगल की स्थापना के बाद गूगल को 1998 और 1999 में विभिन्न माध्यमों से फंड मिला जिसके बाद गूगल ने वर्ष 2000 में गूगल एडसेंस के माध्यम से ऑनलाइन विज्ञापन शुरू किया जो कि आज के समय में आमजनों के आय का भी एक बड़ा स्रोत बन गया है। इसके बाद गूगल ने लोगों के बीच अपना पैठ बनाना तो शुरु कर दिया लेकिन रास्ते अभी भी कठिन थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जीमेल की शुरुआत
सर्च इंजन और गूगल एडसेंस जैसी सुविधा देने के बाद गूगल ने इंटरनेट उपभोक्ताओं के बीच अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी लेकिन वर्ष 2004 में अप्रैल फूल यानि 01 अप्रैल को गूगल ने मेल सर्विस के रूप में जीमेल लांच किया और जीमेल में डाटा स्टोर करने के लिए स्पेस भी देने लगी जिसके बाद गूगल ने इंटरनेट उपभोक्ताओं के बीच ऐसी जगह बना ली हो मानो दैनिक जरूरत में से एक हो।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गूगल के अन्य सर्विस
इसके बाद गूगल ने एक के बाद एक कई अन्य सर्विस लॉच की और इसकी हरेक सर्विस लोगों की पहली पसंद और जरूरत बनती चली गई। गूगल ने फिर बाद में गूगल मैप्स, गूगल बुक, आज दुनिया में सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर “एंड्रॉयड” समेत कई अन्य सर्विसेज दुनिया को दे रही है।


