
प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता हुआ संपन्न। प्रखंड अधीन 84 मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा। पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, आशु भाषण, क्रॉसवर्ड, निबंध एवं स्पेलिंग मिस्टेक प्रतियोगिता में प्रखंड के कुल 14 छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के लिए किया गया चयनित। सभी प्रतिभागियों को दिया गया सांत्वना पुरस्कार
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा में उत्सवी माहौल के बीच दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तरंग प्रतियोगिता तेघरा प्रखंड के अंतर्गत 84 मध्य एवं उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला एवं कुशलता का परिचय दिया। प्रत्येक विधाओं में चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता को बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर निर्णायक मंडल के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। भाषण प्रतियोगिता क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता के लिए मनोज कुमार सिंह,जयशंकर प्रसाद एवं शत्रुघन कुमार। पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता शिक्षक शमशेर आलम, रितेश कुमार एवं शशि भूषण सिंह वही स्पेलिंग मिस्टेक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए शिक्षक रंजीत कुमार, शशि कुमार, पवन एवं सूरज कुमार को निर्णायक मंडल के लिए प्रतिनियुक्त किया। तरंग उत्सव के पहले दिन पेंटिंग सामान्य ज्ञान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि तरंग प्रतियोगिता को देखकर ऐसा लग रहा है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में बुद्धि कौशल एवं मेधा की कोई कमी नहीं है। प्रत्येक विद्यालयों में कुशल एवं योग्य शिक्षकों के द्वारा किताबी ज्ञान के साथ-साथ हैं। अन्य प्रकार के गुणों से भी छात्रों को परिपूर्ण किया जा रहा है। आशा है कि प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र जिला स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर आयोजन स्थल की व्यवस्था देख रहे माध्यमिक विद्यालय गौरा के शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि कोविड-19 क्रमण महामारी के कारण विगत वर्षों में इस प्रकार की रचनात्मक आयोजनों में कमी आई थी जिस कारण शैक्षणिक वातावरण में विपरीत प्रभाव पड़ रहा था लेकिन स्थिति सामान्य होने के साथ-साथ विविध प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा।
जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी
सामान्य ज्ञान-
माध्यमिक- हिमांशू कुमार
उ मा वि पिपरा दोदराज
मध्य विद्यालय- सत्यम कुमार
उ म विद्यालय, मुसहरी
आशु भाषण प्रतियोगिता
माध्यमिक- पल्लवी कुमारी, आर के सी फुलवरिया
मध्य- कुमारी गीतांजलि, कन्या म विद्यालय, पिढौली
पेंटिंग
माध्यमिक-विवेक कुमार साहनी, प्लस 2 बारो
मध्य विद्यालय-गरिमा कुमारी
आदर्श कन्या मध्य विद्यालय, पिढ़ौली
क्रासवर्ड
माध्यमिक-अनन्या कुमारी
उच्च विद्यालय आधार पर
मध्य विद्यालय
चांदनी शेखर साहनी, मध्य विद्यालय, रक़मपुर
स्पेलिंग मिस्टेक
माध्यमिक-चिंटू कुमार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गौरा
मध्यविद्यालय-चिंटू कुमार, कन्या मध्य विद्यालय, पिढौली