
बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पूरे राज्य में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुलवरीशरीफ पीएफआई मॉड्यूल मामले में जांच को लेकर राज्य भर में एनआईए की छापेमारी चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी, छपरा, अररिया और भी कई जगहों पर चल रही है। अररिया के जोकीहाट ने एनआईए ने फुलवारीशरीफ कांड के आरोपी परवेज के घर पर भी छापेमारी की। परवेज की घर की तलाशी लेकर हिरासत में लिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं मधुबनी में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पीएफआई सदस्य अंसारुल्लाह उर्फ अंसार के घर की छापेमारी हुई है। लदनियां थाना के डलोखर पंचायत के बलुआ टोल स्थित अंसारुल्लाह के घर में ये छापा पड़ा है। छपरा में पीएफआई सदस्य परवेज आलम के घर एनआईए ने छापा मारा है। जलालपुर थाना स्थित पैतृक घर रुदलपुर में एनआईए की टीम पहुंची। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मोहम्मद मुस्तकीम के घर पर चल रही छापेमारी चल रही है। मुस्तकीम के तार भी पीएफआई से जुड़े हैं।