
बिहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ सरकार गठन के बाद भाजपा लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर बनी हुई है। खास कर पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार पर हमला करने या चुटकी लेने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बिहार दौरा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को मुलाकात पर चुटकी ली। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तरह केसीआर भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। केसीआर का भी अपना जनाधार खत्म हो रहा है और कल नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता का कॉमेडी शो का ताजा एपिसोड होगा।
https://twitter.com/SushilModi/status/1564601357369475072?t=jiXYE8A-UJ9asZhnk4ivbA&s=19
सुशील मोदी ने आगे तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के चुनावों में पराजित होने का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है। उस राज्य में भाजपा जो कि 4 सदस्यों वाली पार्टी थी वह 48 की हो गई और उनकी पार्टी 99 से खिसक कर 56 सीटों पर आ गई। सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और केसीआर दोनों अपना जनाधार इस कदर खो चुके हैं कि अपनी बेटी तक को चुनाव में नहीं जीता सके।