बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना में जमीनी विवाद में बदमाशों ने एक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत खुसरूपुर इलाके की है जहां जमीन के विवाद में पड़ोसी ने एक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के भतीजे समेत तीन किशोर भी घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना बख्तियारपुर एन एच 30 पर शव रख कर जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी, पटना सिटी एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया। वहीं बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी परिवार समेत घर से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक अरुण सिंह का पड़ोसी बैधु सिंह से जमीन का विवाद चल रहा था और विवाद ने आज खूनी रूप ले लिया।


