
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के औरंगाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गया जब समारोह के दौरान स्कूल का छत गिर गया। हादसे में करीब 17 बच्चे जख्मी हो गए। बताया जाता है कि औरंगाबाद के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था तभी स्कूल का छत भरभरा कर गिर गया। स्कूल का छत गिरने से करीब 17 बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घायल 17 बच्चों में 6 की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जहां सभी 6 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। छत गिरने की घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।