
विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा लाभ
बिहार ब्रेकिंग

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैगनीज, क्रोम अयस्क खदान, सिने श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के बच्चों को मिलने वाले ‘नेशनल छात्रवृति’ के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है। प्री मैट्रिक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है जबकि पोस्ट मैट्रिक के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
श्रम कल्याण संगठन, पटना के कल्याण आयुक्त (के) ने बताया कि इस योजना का लाभ बीड़ी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैगनीज, क्रोम अयस्क खदान और सिने श्रमिकों के अध्यनरत बच्चे, जो कक्षा एक से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रम में है ले सकते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस योजना के अंतर्गत एक हजार से लेकर रूपये 25000 तक की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में अभी तक कुल 3863 बच्चों के बीच कुल 9331990 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है। नेशनल छात्रवृति आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी ‘नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल’ www.scholarships.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।