
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

जीआरपी बरौनी थानाध्यक्ष इमरान आलम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में बरौनी जंक्शन पर संदिग्ध दो युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जीआरपी पुलिस पदाधिकारी जयराम ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान भाग रहे दो संदिग्ध युवक को खदेड़ कर पकड़ा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गिरफ्तार युवक की पहचान फुलवड़िया दो पंचायत वार्ड 12 सुखलाल टोला निवासी 48 वर्षीय मो मुन्ना एवं बिचला टोल वार्ड चार निवासी 22 वर्षीय मो हाशिम उर्फ मोनू के रूप में की गई। तलाशी लेने के क्रम में मो मुन्ना के पीठू बैग से 4 किलो 267 ग्राम गांजा का दो पैकेट एवं मो हाशिम के पास से 2 किलो 134 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।