
युवक की स्थिति नाज़ुक। तेघड़ा डीएसपी खूद कर रहे घटना की छानबीन, सीसीटीवी फुटेज की मदद से की जा रही अपराधियों की पहचान।
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत शोकहारा दो वार्ड नौ घिना बाबा स्थान ग्रामीण सड़क के बगल में किराना दुकान पर बैठे युवक को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। ग्रामीण जानकारों के अनुसार घटना शाम 6 बजकर 40 मिनट के आसपास की है। जब गोली कांड में गंभीर रूप से घायल मालती निवासी सिंटु कुमार अपने परिचित किराना दुकानदार से मिलने पहुंचे और दुकान पर ही बैठकर बात कर रहे थे उसी दौरान सेन्ट्रल बैंक की ओर से आये एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ छः गोलियां चलाई और बेखौफ हथियार लहराता हुआ डेयरी रोड की ओर फरार हो गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अचानक ताबड़तोड़ छः गोली चलने की वारदात से दुकान एवं आसपास बैठे लोगों में भगदर मच गया जिसमें मालती निवासी सिंटु कुमार को तीन गोली सर में लगी जिसे ग्रामीणों की मदद से बेगूसराय एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार गोली निकाल दी गई है और युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश खूद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहें हैं। घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किये जाने की सूचना है। तेघड़ा डीएसपी द्वारा अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल ग्रामीण सड़क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देनें वाले दोनों अपराधियों की पहचान भी हो चुकी है। उक्त घटना को जनवरी माह में घीना बाबा स्थान में अखंड अष्टयाम यज्ञ के दौरान दहशत फैलाने के नियत से पहुंचे इस घटना में शामिल अपराधियों को ग्रामीणों द्वारा खदेरा जाना और अपराधियों द्वारा वर्चस्व स्थापित करने से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं गोलीबारी की इस घटना से ग्रामीणों एवं व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।