
बिहार ब्रेकिंग – सुमित कुमार – बेगूसराय

सीबीएसई 12वीं की विज्ञान संकाय के बोर्ड परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई को जैसे ही प्रकाशित हुआ विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों के बीच उल्लास का वातावरण फैल गया। परीक्षा परिणाम के आते ही विद्यालय परिसर में परीक्षार्थियों और अभिभावकों का तांता लग गया। विद्यालय की प्रचार्या दीपमाला सधोत्रा अपने विद्यालय के शत-प्रतिशत परिणाम का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा को दिया। उन्होंने परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने सफल परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभ कामनाएं प्रदान की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विद्यालय के निदेशक ने कहा कि आप बच्चे ही देश और समाज के भविष्य हैं। यह समाज और देश आपकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। इस बीच बताते चलें कि विद्यालय से विज्ञान संकाय में 123 बच्चों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था जिसमें से सभी 123 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इन बच्चों में अंकित अग्रवाल 94%, रोशनी कुमारी 93%, सत्यम 92%, अभिषेक 91%, श्रेया 90%, रोहित कुमार 91%, स्तुति कलोठिया 91%, सानिया 90%, नमन कुमार 90% और साकेत प्रीतम ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
साथ ही कुल 41 परीक्षार्थियों ने 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम की खबर सुनकर बुद्धिजीवियों में भी हर्ष का माहौल देखा गया संत पॉल एजुकेशनल सोसायटी के सचिव रामबली सिंह ने इस परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है। वही शिक्षाविद सच्चिदानंद सिंह और सच्चिदानंद पाठक ने भी विद्यालय के परिणाम को इस क्षेत्र का गौरव बताया है। इस अवसर पर विद्यालय में दीपक कुमार रंजन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अविनाश कुमार एवं ए एम घोष, श्याम तिवारी, राम कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, राम पुनीत राय, कंचन कुमारी, संजीत कुमार एवं राकेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और कर्मी मौजूद थे ।