
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना काल में ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर गौरव राय के द्वारा बुधवार को जहानाबाद के दो इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया। जहानाबाद के महंथ केशवदास इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय भाथु और इंटर स्तरीय विद्यालय हुलासगंज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया। दोनों मशीन भाथू जहानाबाद के मूल निवासी और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवीण कुमार के द्वारा दिया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर गौरव राय ने बताया उनका उद्देश्य पूरे बिहार में साढ़े सात सौ मशीन लगाने का है जिसमें अभी तक 75 मशीन लगाया जा चुका है। इस अच्छे कार्य में परिवार और मित्रों का भी सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर दुर्गेश कुमार प्राचार्य, आरती कुमारी, विश्वरंजन प्रभा कुमारी और हुलासगंज विद्यालय के प्राचार्य विनयशील गौतम और तमाम शिक्षक, शिक्षिका और छात्राएं उपस्थित थी।