
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला है बिहार के समस्तीपुर जिले का जहां अपराधियों ने बीती रात एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र अंतर्गत उदापट्टी गांव में अपराधियों ने एक युवक को फोन कर घर से बुलाकर फिर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सोनू झा उर्फ ब्रांड के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव का माहौल है। वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामले में परिजनों ने गांव के ही विजय झा एवं उनके सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनो ने बताया कि विजय झा एवं उनके सहयोगियों ने ही फोन कर घर से बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। परिजन के लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है। उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। इधर, सरेशाम युवक की हत्या की घटना से मुसरीघरारी थाने के उदापट्टी गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।