
बिहार ब्रेकिंग

अग्निपथ योजना के विरोध में आज कई संगठनों और राजनीतिक दल ने बिहार बंद का एलान किया है। बिहार बंद के एलान के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। बंद से पहले गोपालगंज पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया है। थावे टोल टैक्स में पास 15 लोगों को बोलेरो से हिरासत में लिया गया है। वाहन में काफी संख्या में लाठी-डंडा भी मिले हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसके अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। वहीं गोपालगंज में शनिवार को होने वाले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के दौरा को भी रद्द कर दिया गया है। 18 जून को डिप्टी सीएम विकास योजनाओं की समीक्षा करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए गोपालगंज आ रहे थे।