
बिहार ब्रेकिंग

केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में आज लगातार चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार विरोध प्रदर्शन काफी उग्र रहा। इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगाई गई तो कई जगहों पर तोड़फोड़ भी गई। इस बीच शनिवार को बिहार बंद का एलान कर दिया गया और बिहार बंद का समर्थन विपक्ष के साथ ही सत्ताधारी समर्थक दल भी कर रही है। शनिवार के बिहार बंद में राजद और वीआईपी के साथ ही सत्ता समर्थक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी अपना समर्थन दे रही है। बिहार बंद को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार एक्स्ट्रा फोर्स के तौर पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार 3 पैरामिलिट्री फोर्स के कुल 10 कंपनियों को पटना समेत अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। इसमें RAF की एक कंपनी, CRPF की 3 कंपनी और SSB की 6 कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस की स्पेशल आर्म्ड फोर्स (BSAP) के बटालियन को भी मुस्तैद किया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 35 कंपनियों के अलावा 3000 अतिरिक्त बलों को जिलों में भेजा जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं दूसरी ओर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इस बीच राज्य के 12 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इन जिलों में सोशल साइट फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम से भड़काऊ संदेश या किसी भी तरह की खुराफात ना हो इसलिए इसे बाधित रखने का फैसला लिया गया है. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में मोबाइल नेटवर्क बाधित रहेगा।