
बिहार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी खीरु महतो का नामांकन हो गया है। एनडीए के बाकी प्रत्याशियों का नामांकन प्रोसेस में है। यह खुशी की बात है कि नामांकन के अवसर पर इतने सारे एनडीए के नेता उपस्थित हैं।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आरसीपी सिंह को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोगों से विचार विमर्श के बाद ही जदयू के उम्मीदवार की घोषणा की गई। आरसीपी सिंह ने भी आज अपनी बात कही है। पार्टी के अध्यक्ष ने भी कल अपनी बात कही है। पार्टी में किसी भी चीज को लेकर कोई मतभेद नहीं है। हमलोगों की इच्छा हुई कि झारखंड के अपने पुराने साथी को इस बार राज्यसभा भेजें। हमलोगों ने सोचा कि बगल के राज्य के साथी को भी एक मौका देना जरुरी है। यही सब सोच कर जदयू ने खीरु महतो को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर किसी को भी ऐतराज नहीं है, सभी को खुशी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आरसीपी सिंह ने खुद भी अपनी बात कहते हुए इस पर ऐतराज नहीं जताया है। उनको पार्टी ने शुरु से काफी अवसर दिया है। जब वे आईएएस अफसर थे तब भी वे मेरे साथ थे। राज्यसभा गये तब भी साथ ही थे। पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उन्हें बनाया गया। अभी वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं। सभी लोग पार्टी में एक साथ हैं। इस बार पार्टी ने निर्णय लिया कि पुराने साथी को एक मौका दिया जाये। राज्यसभा का सदस्य नहीं रहने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राज्यसभा के सदस्य के रुप में आरसीपी सिंह का कार्यकाल बाकी है। यह चुनाव समय से पहले हो रहा है। जब तक उनका राज्यसभा का कार्यकाल है तब तक तो वे मंत्री बने ही रह सकते हैं, तुरंत इस्तीफा देने का क्या मतलब है?
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पार्टी में आरसीपी सिंह की भूमिका के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में उनकी भूमिका है ही। पार्टी में सभी लोगों को जिम्मेवारी मिलती रही है। केंद्र सरकार में जदयू की ओर से किसी और को मंत्री बनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब आगे की चीज है। अभी की चीज नहीं है। किसी चीज को मांगने की जरुरत नहीं है। समय आने पर ये सब चीजें क्लियर हो जायेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।