
बिहार ब्रेकिंग

सोमवार को मनेर में वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल सिंह के आवास मनेर कोठी पर मनेर विधानसभा के मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की एक बैठक हुई। बैठक में 23 अप्रैल को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह के जन्मस्थली जगदीशपुर जाने का कार्यक्रम तय हुआ। सभी मंडल अध्यक्षों को अपने यहां से कार्यकर्ताओ और आम जनता को लाने की जिम्मेवारी दी गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे। इस बैठक में बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष, बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, प्रभारी अचल सिन्हा,भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल सिंह, जीवन कुमार, चंद्रभूषण पांडे, नगर मंडल अध्यक्ष, मनोज कुमार गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, दियारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पैनाल मंडल अध्यक्ष कुमुद मिश्रा और बिहटा के नगर मंडल के महामंत्री शामिल हुए।