
बिहार ब्रेकिंग

वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोरोना के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद वाणिज्य कर विभाग ने राज्य में रिकॉर्ड 35846 करोड़ रुपये कर संग्रह किया है। चालू वित्तीय वर्ष में संग्रहित कर पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के अपेक्षा में 11.73 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्य कर विभाग के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में कर संग्रह 32083 करोड़ था वहीं इस वित्तीय वर्ष में 11.73 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्तीय वर्ष में राज्य में जीएसटी से 28200 करोड़ रुपये संग्रहित किया गया है जबकि पेट्रोल, डीजल, विद्युत शुल्क, पेशा कर इत्यादि से 7646 करोड़ रुपये संग्रहित किया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आयुक्त सह सचिव ने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अप्रैल 2021 माह में ही अंचलों के लिये कार्य योजना तैयार की गई और मुख्यालय स्तर पर इसकी लगातार मॉनिटरिंग की गई। परिणामस्वरूप अंचलों द्वारा ससमय कार्रवाई करते हुए मामलों का निष्पादन किया गया, जिसकी राजस्व वसूली में अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि डेटा एनालिटिक्स के आधार पर अपवंचना में संलिप्त व्यवसायियों को चिन्हित किया गया और उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए राजस्व की वसूली की गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 के दौरान उद्योग जगत में काफी मंदी भी आई लेकिन उन्हें सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग ने कई प्रकार के कदम उठाये और जीएसटी अधिनियम के तहत दो करोड़ रुपये तक के आवर्त वाले करदाताओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक विवरणी दाखिल करने में छूट दिया। इसके साथ ही करदाताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए अप्रत्यक्ष संपर्क को बढ़ावा दिया गया एवं सूचनाओं का निर्गमन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया गया। साथ ही अपीलीय मामलों की सुनवाई भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था लागू की गई थी।