
बिहार ब्रेकिंग

पहले विधानसभा स्पीकर से दुर्व्यवहार फिर विधानसभा में मुख्यमंत्री और स्पीकर में बहस फिर हुआ तबादला। मामला है लखीसराय का जहां डीएसपी रंजन कुमार का तबादला कर अब मोतिहारी के अरेराज का डीएसपी बनाया गया है। विदित हो कि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बाद में यह मामला विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के पास पहुंची जिसमें एक डीएसपी और दो थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया गया था। इस मामले को विधानसभा में भाजपा के साथ ही राजद के विधायकों ने भी जोर शोर से उठाया जिसके बाद एक दिन मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सदन में ही कहा सुनी भी हुई और फिर सरकार ने मामले में फैसला लेते हुए डीएसपी का तबादला कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लखीसराय डीएसपी के तबादले के साथ ही बिहार सरकार के गृह विभाग ने दो और डीएसपी का तबादला किया है जिसमें आईपीएस सैयद इमरान मसूद को लखीसराय का डीएसपी बनाया गया है जबकि आईपीएस अभिनव घिमन को दानापुर का डीएसपी बनाया गया है।