
मुख्यमंत्री ने बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुराने साथियों से की मुलाकात
बिहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ लोकसभा (पुराना) क्षेत्र के अन्तर्गत हरनौत विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने रहुई प्रखण्ड के रहुई तथा हरनौत प्रखण्ड के रूपसपुर में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि काफी समय से मेरी इच्छा थी कि आपलोगों के बीच आकर आपसे मुलाकात करुं। आप लोगों ने पहले मुझे विधायक बनाया और फिर उसके बाद सांसद भी बनाया था। विधायक के रुप में भी नालंदा और पटना जिले के लोगों के साथ मिलकर काम करते थे। बाद में जब हम सासंद बने तो एक सांसद के रुप में भी काम काम करते रहे, सभी जगहों पर घूमते रहे। इस इलाके के हर टोले और मुहल्ले में भी हम आते जाते रहे हैं। पहले हम दो बार विधानसभा का चुनाव हार गये तब भी हम यहां घूमते रहे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
यहां के नौजवान लोगों को यह सब बातें याद नहीं होंगी लेकिन पुराने लोगों को सभी बातें याद होंगी। वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव के दौरान हम यहीं पर मीटिंग में आये थे तो हमने कहा था कि हमलोग जनता की सेवा करते हैं। पहले हम दो चुनाव हार चुके हैं अगर इस बार भी हार जायेंगे तब भी राजनीति से अलग नहीं होंगे। हम काम करते रहेंगे लेकिन आगे हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। उस समय ये बातें सुनकर लोग इतना प्रभावित हुए कि मुझे चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिली। आज ही अगजा के दिन हम यहॉ से विधायक बने थे। उसके बाद से लेकर अब तक हम चुनाव में यहां से जो भी उम्मीदवार खड़ा करते हैं उनको जिताने में आप सभी लोगों का सहयोग मिलता है। हम आप लोगों की सेवा करते रहे हैं। पिछले 16 वर्षों से हमें बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है और हम बिहार के लोगों की सेवा कर रहे हैं। यहां के लोगों से मिलकर यहां की समस्याओं की जानकारी लेते रहे हैं लेकिन समय नहीं मिलने के कारण खुद आ नहीं पाते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अभी हमने तय किया है कि हम अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र में एक चक्कर लगाकर सभी लोगों से मिलेंगे। हम घूम-घूमकर व्यक्तिगत रुप से लोगों से मिल रहे हैं। आज हमने इस इलाके में घूमकर सभी लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया है। आप लोगों से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई है। जहां भी हम जा रहे हैं वहां काफी तादाद में लोग मुझसे मिलकर अपनी बात कहते हैं। आप लोगों को किसी चीज की चिंता नहीं करनी है, जो कुछ भी जरुरी होगा वह सब कुछ होगा। आप लोगों से आग्रह है कि आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखिये। आप लोग देखिये कि किस तरह से इस इलाके का विकास हुआ है। पहले सड़कें नहीं होने के कारण लोगों को पैदल ही चलना पड़ता था। सड़कें बनने के बाद अब लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हुई है। आगे जो कुछ भी जरुरी होगा उसको भी हम करेंगे। जीवन भर हम अपने इस इलाके को भूल नहीं सकते हैं। हमसे जो कुछ भी संभव होगा उसे हम करते रहेंगे। हमारी अपील है कि आप सभी लोग आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने धोबा पुल, खरूआरा, चेरो, द्वारिका बिगहा, डिहरीगढ़, हरनौत बाजार, मुढ़ारी, वेना, धमौली, पैठना, चुरामन बिगहा, भागन बिगहा, पतासंग, मोरा तालाब, सोहसराय हॉल्ट, भदवा, इतासंग, गैबी मिर्जापुर, सुल्तानपुर, मंदिलपुर, रहुई, काजीचक, नियाज, बोधनगर, गोखुलपुर, शाहपुर, महिमाचक, तिसकुरबा, बसनियावां, अबु मुहम्मदपुर, हुसैनचक, गोनावां, पोआरी, अलीनगर, वीरमपुर, लोहड़ा, विद्यानगर, किचनी, चेरन, बाईपास हरनौत सहित कई जगहों पर रूककर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जगह-जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्प-गुच्छ, फूल-मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।