
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में बेलगाम अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर दहशत फैला दिया है। अपराधियों ने दानापुर इलाके में मंगलवार की दोपहर जमीन कारोबारी समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी। पटना के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में जहां सराय के महुआरी बगीचा के चंवर में दो व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हत्या की घटना को अंजाम देकर मृतकों का शव को खेत में फेंक दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वही सूचना मिलने पर ग्रामीणों की काफी संख्या में घटनास्थल के पास भीड़ जुट गई है। इधर पुलिस सूचना के बाद पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। मनेर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के रहने वाले देवेंद्र सिंह यादव और संजय कुमार सिंह के रूप में की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।