
बिहार डेस्कः सांसद सह जाप संरक्षक पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति तेजस्वी यादव यानि राजद से गठबंधन नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भारत बंद के दौरान तेजस्वी अपराधियों के साथ सड़क पर उतरे थे। उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती दी की वे जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहंी से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। जाप संरक्षक पप्पू यादव ने लालू फैमली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के परिवार वाले ये नहीं चाहते हैं कि लालू यादव जेल से बाहर निकलें. पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव आरजेडी के सीनियर नेताओं की इज्जत नहीं करते हैं. साथ ही पप्पू यादव ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए यह भी कहा है कि तेजस्वी जहां से चुनाव लड़ेंग मैं भी वहीं से चुनाव लडूंगा. पप्पू यादव से जब 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो किसी भी हाल में तेजस्वी यादव से गठबंधन नहीं करेंगे. पप्पू यादव आज तेजस्वी पर लगातार हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान तेजस्वी यादव आपराधियों के साथ सड़क पर उतरे थे.
