
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के पूर्वी चंपारण के लौरिया विधायक विनय बिहारी सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गये। घटना वैशाली जिला के हाजीपुर स्थित गंगा ब्रिज थाना की है जहां विधायक की गाड़ी में पीछे से एक पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया जिसमें विधायक अपनी परिवार और अंगरक्षक समेत बाल बाल बच गये। हालांकि विधायक को चोटें आई है। विधायक ने कहा कि भगवान का शुक्र है इतनी बड़ी दुर्घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार विनय बिहारी अपनी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड के साथ स्कॉर्पियो से लोरिया से पटना जा रहे थे। इसी क्रम में गांधी सेतु से पहले पीछे से रहे एक पिकअप वैन ने विधायक की गाड़ी में सीधी ठोकर मार दी। इस टक्कर में विनय बिहारी की स्कॉर्पियो जाकर आगे जा रही कार से जा टकराई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना में विनय बिहारी बाल बाल बचे हैं, हालांकि उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट है। विनय बिहारी के साथ गाड़ी में सवार उनकी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड सुरक्षित बताए गए हैं। इस हादसे में विधायक के हाथ और पैर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि गांधी सेतु के रास्ते में गाड़ी काफी धीमे चल रही थी। इसी बीच एक पिकअप वैन ने पीछे से ठोकर मारी और स्कॉर्पियो जाकर कार से टकराई। इस तरह स्कार्पियो आगे और पीछे दोनों तरफ से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताते चलें कि विनय बिहारी लोरिया के विधायक के अलावे पहले यह बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही भोजपुरी और हिंदी में इन्होंने सैकड़ो सुपरहिट गाने लिखे हैं और कई गानों को आवाज भी दी है।