
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराधी हद से भी ज्यादा बेलगाम और बेखौफ हो चुके हैं। खास कर अपराधियों ने राजधानी पटना की पुलिस के नाक में दम कर रखा है। ऐसा ही कुछ वाकया हुआ बुधवार को जब अपराधियों ने राजधानी पटना के पालीगंज में एक युवक को घेर कर गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जा रहा है कि बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े पालीगंज में बीच सड़क पर दीपक रजक नाम के युवक को घेर लिया और उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दिया। गोलीबारी में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है। पालीगंज थानेदार ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हालाँकि अपराधियों ने किस वजह से युवक को गोली मारी है इसका अभीतक पता नहीं चल सका है।