
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी है और विपक्षी दल अक्सर बिहार पुलिस पर कटाक्ष करते रहते हैं कि आजकल बिहार पुलिस सिर्फ शराब और शराबी को ढूंढने में व्यस्त है। बिहार पुलिस को शराब के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता। अक्सर बिहार पुलिस पर शराब कारोबारी को संरक्षण देने का भी आरोप लगता रहा है। मामला अब और भी गर्म होने वाला है क्योंकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया लेकिन कुछ ही देर बाद वह शराब कारोबारी थाना से हथकड़ी समेत फरार हो गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी का है, जहां कुढ़नी थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात अवैध शराब कारोबारी भोलू शाह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे थाना की हाजत में रखा गया था और बुधवार को उसे न्यायालय के सामने पेश किया जाना था। लेकिन बुधवार की सुबह ही शौच जाते समय वह थाना से फरार हो गया। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह शौच जाने के लिए थाने के एक चौकीदार ने उसके हाथ मे हथकड़ी पहना कर रस्सी पकड़ लिया और हाजत से बाहर निकाला। हाजत से बाहर निकलते ही उसने चौकीदार को धक्का मारा जिससे उसके हाथ से रस्सी छूट गया। जब तक चौकीदार अपने आप को संभाल पाता तब तक उक्त शराब कारोबारी गायब हो चुका था। चौकीदार का शोर सुनकर थाने में तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे लेकिन आरोपी फरार हो चुका था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस गिरफ्त से शराब कारोबारी के फरार होने की सूचना के बाद से थाने में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की। थाने से लेकर हाइवे तक भोलू साह की तलाश में छापेमारी की गयी लेकिन उसका कोई सुराग भी नहीं मिल सका। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि भोलू साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में शराबी के थाने से भागने की ये दूसरी घटना है। एक महीने पहले सरैया थाना से भी एक आरोपी फरार हो गया था।