
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी रफ्तार रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरे दमखम के साथ लगी हुई है। बिहार में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा हुआ है। इस बीच शनिवार को नालंदा के इस्लामपुर में मेला का आयोजन किया गया था। मेला को रुकवाने के लिए पहुंची पुलिस को लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार जब स्थानीय पुलिस को मेला आयोजन की जानकारी मिली तो पुलिस मेला को रोकने के लिए पहुंची।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पुलिस का सहयोग करने के बजाय लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। वहीं थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह का सिर फट गया। लोगों ने पुलिस के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस्लामपुर थाना पुलिस के अनुसार कोरोना को देखते हुए हनुमानगढ़ मेले पर पहले ही रोक लगा दी गई थी बावजूद इसके मेला का आयोजन किया गया और रोकने के लिए गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया।