
बिहार ब्रेकिंग

शुक्रवार की देर रात राजधानी पटना में चुनावी विवाद को लेकर गोलियां चली। गोलीबारी में एक की मौत हो गई वहीं एक अन्य के घायल होने की सूचना है। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना के दुलहिन बाजार की है। मृतक की पहचान प्रह्लाद सिंह के रूप में की गई है। मामले में मृतक के पुत्र समर प्रताप ने बताया कि बीते नौ जनवरी को वार्ड सचिव का चुनाव था जिसमें प्रखंड के कर्मियों की सहमति से कुछ लोगों ने गड़बड़ी की थी। इस बात की शिकायत मेरे पिता ने अधिकारियों से की थी। बस इसी बात से नाराज नवनिर्वाचित वार्ड सचिव संजू सिंह ने शुक्रवार की रात अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन गोली लगने से मेरे पिताजी की मौत हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज किया जाएगा। पुत्र के अनुसार संजू सिंह सहित 10 लोगों को नामजद किया जा रहा है। नाम सामने आए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में एएसआई अरुण कुमार पांडेय सहित दर्जन भर पुलिस छापेमारी कर रही हैं। मृतक के पत्नी लीला देवी की ओर से थाने में प्राथमिकी दज कराई जा रही है।