
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में ट्रेनिंग के दौरान बिजली करंट लगने के कारण तीन एसएसबी जवानों की मौत हो गई साथ ही करीब एक दर्जन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के वीरपुर स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन कैंप में शुक्रवार को जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन जवानों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी जवानों को इलाज के लिए वीरपुर के ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं 14 जख्मी जवानों में से गंभीर रूप से जख्मी चार जवानों को डीएमसीएच रेफर किया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एसएसबी की तरफ से जानकारी दी गई कि बिजली विभाग को प्रशिक्षण मैदान से हाई वोल्टेज तार और पोल हटाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। एसएसबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जवान अतुल पाटील (30), परशुराम सबर (24) और महेंद्र चंद्र कुमार बोपचे (28) की मौत मौके पर ही हो गई।