
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में जैसे कोरोना ने अपनी रफ्तार को तेज किया है उसी हिसाब से बिहार में नेता और मंत्री भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों और नेताओं का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब बिहार के बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इस बाबत गिरिराज सिंह ने खुद ही जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और अपना कोरोना जांच करवा लें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट अपने ट्वीट में लिखा कि ‘शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।’
https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1481826134585409536?t=lgtxweMcV_xP-vdSFoBfDA&s=19