
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में आजकल हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की देर रात बांका में अपराधियों ने एक युवक की हत्या लाठी डंडो से पीट पीट कर कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बांका जिला के कटोरिया थानाक्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत तिलोनधा गांव में बुधवार की देर रात 35 वर्षीय छोटू यादव की हत्या लाठी डंडो से पीट पीट कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मृतक के पिता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनका भूमि विवाद चल रहा था जिसकी वजह से उनके बेटे की हत्या की गई है। जमीनी विवाद में हुई मौत के बाद जहां पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर गुरुवार सुबह थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पिता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।