
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी को असरदार बनाने के लिए एक तरफ मुख्यमंत्री खुद जिलों का दौरा कर रहे हैं, लोगों को समझा रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि शराब न पियें, इसका कारोबार न करें। इतना ही नहीं बिहार में सरकारी कर्मियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाई गयी है। बावजूद इसके लोग न तो शराब पीने से बाज आ रहे हैं न ही इसका अवैध कारोबार करने से। ताजा मामला है खगड़िया से जहां एक नवनिर्वाचित मुखिया की गाड़ी से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के मानसी में एनएच 31 पर वाहन जांच के दौरान नौगछिया के एक मुखिया का नेमप्लेट लगी स्कोर्पियो गाड़ी से पुलिस को शराब का करीब 700 बोतल मिला है। मानसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया के मुखिया के गाड़ी से शराब की तस्करी होने वाली है। मानसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया के गाड़ी और शराब को बरामद कर लिया है। हालाँकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा। मानसी थानाध्यक्ष शिवकुमार कुमार यादव ने बताया की खुटिया पंचायत के वार्ड न-14 के पास स्कार्पियो गाड़ी से शराब उतारे जाने की सूचना मिली थी।