 
        बिहार ब्रेकिंग

बुधवार को मुंगेर के तारापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में तैनात विशेष सशत्र पुलिस बल के जवान की बस कार्यक्रम के बाद लौटने के दौरान खगड़िया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कई जवान घायल हो गए जिनका इलाज खगड़िया में कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में तैनात दरभंगा 13 बटालियन के विशेष सशत्र पुलिस बल बुधवार की रात मुंगेर से वापस दरभंगा जा रहे थे तभी खगड़िया के पसराहा में बगुलवा ढाला के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दुर्घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज खगड़िया के सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य जवानों का इलाज कर उन्हें दरभंगा भेज दिया गया। बस में सवार जवानों ने बताया कि रात ज्यादा होने की वजह से किसी को दुर्घटना का कारण समझ नहीं आया। उन्होंने बताया कि जब दुर्घटना हुई उसके बाद जवान जगे।

 
                        
 
         
         
        
