
बिहार ब्रेकिंग

बुधवार को मारवाड़ी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के द्वारा प्राचार्य डॉ के सी झा की अध्यक्षयता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ दीपू महतो ने संम्बोधित किया। डॉ महतो ने एड्स फैलने के तरीके जैसे संक्रमित व्यक्ति का ब्लड ट्रांसमिशन, संक्रमित व्यक्ति से यौन संपर्क, संक्रमित व्यक्ति को लगाया गया निडिल/सुई को अन्य को लगाना इत्यादि के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने किसी भी वायरस के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स Human immunodeficiency virus से फैलता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डॉ मिश्रा से एड्स दिवस मनाने के इतिहास, प्रति वर्ष जागरूकता, एवं इसके महत्ता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एड्स स्वयं कोई बीमारी नही है, पर एड्स से पीड़ित मानव शरीर संक्रामक बीमारियों, जो कि जीवाणु और विषाणु आदि से होती हैं, के प्रति अपनी प्राकृतिक प्रतिरोधी शक्ति खो बैठता है क्योंकि एचआईवी (वह वायरस जिससे कि एड्स होता है) रक्त में उपस्थित प्रतिरोधी पदार्थ लसीका-कोशो पर आक्रमण करता है। उन्होंने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के जानकारी को साझा किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्राचार्य ने कहा कि देश मे 65 % आबादी युवा है ऐसे में युवाओं से एड्स वायरस से सावधान रहने, विद्यार्थियों के बीच सही जानकारी का प्रचार करने को कहा। उन्होंने असुरक्षित यौन संबंध नही बनाने एवं जांच के पश्चात खून का प्रयोग करने, सुरक्षित स्तनपान कराने जैसे कई आह्वान किये और आगे विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किये। इस अवसर पर प्राचार्य, विश्वविद्यालय पूर्व समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से पोस्टर प्रदर्शित किए। जिसे एनएसएस के स्वंय सेवक सूरज कुमार, विशाल कुमार, मृत्युंजय कुमार ने तैयार किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिए।