
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। अवैध शराब की तस्करी और पूर्ण शराबबंदी लागू करवाने का जिम्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईमानदार छवि के आईएएस के के पाठक को सौंपा है। मद्यनिषेध विभाग का कमान संभालने के बाद से ही के के पाठक हरकत में आ गए हैं और जिले में व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज के के पाठक गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज पहुंच कर उन्होंने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के साथ बैठक करते हुए जिले में शराब तस्करी के मामले पर नियंत्रण करने के लिए रणनीति बनाई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके बाद तीनों अधिकारी बिहार उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बेलथरी पोस्ट पहुंच कर उत्तर प्रदेश से बिहार आ रही वाहनों की जांच का जायजा लिया। इस दौरान गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों पर भी चर्चा हुई और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति समेत अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की रणनीति भी बनाई गई।