
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में करीब छः वर्षों से शराबबंदी है। विगत दिनों बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से करीब 50 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को और अधिक कारगर बनाने के लिए एक से एक रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच बिहार में शराबबंदी का विरोध कर रही बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही नशा करने का आरोप लगाया है। बिहार के बेगूसराय अंतर्गत चेरिया बरियारपुर से राजद विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों को शराब न पीने के लिए कह रहे हैं और खुद वे गांजा पीते हैं। गांजा से भी नशा होता है। राजद विधायक ने कहा कि बिहार में गांजा बेचना और पीना दोनों ही प्रतिबंधित है और बावजूद इसके मुख्यमंत्री खुद गांजा पीते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राजद विधायक ने यह भी कहा है कि अगर बिहार में शराबबंदी है तो नीतीश कुमार बार-बार लोगों को शपथ क्यों दिला रहे हैं। शराब सभी जगह पर मिल रहा है और माफिया के इस कार्य बार में गरीबों से काम लिया जा रहा है। गरीब जेल जाते हैं लेकिन माफिया का कुछ भी नहीं होता। राजद विधायक ने कहा है कि अगर नशाबंदी है तो बिहार में सभी लोगों के ऊपर नकेल लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री खुद भी अपने आप पर इसे लागू करें।