
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के बेगूसराय में बुधवार की रात भीषण अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मामला बेगूसराय के बलिया थानाक्षेत्र का है जहां खाना बनाने के दौरान चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना गंगा दियारा में बसे ताजपुर पंचायत के वार्ड नंबर-नौ की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात महिलाएं घर में खाना बना रही थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसी दौरान चूल्हे से भड़की चिंगारी ने भीषण रूप धर लिया तथा रामबालक यादव, चंद्र किशोर यादव, राजकिशोर यादव एवं कमल यादव सहित आसपास के कई घरों को चपेट में ले लिया। हल्ला सुनकर दौड़े गांव के लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया तथा दमकल को भी सूचना दी गई। इसके बाद दमकल एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर, बाइक, अनाज, मवेशी के लिए जमा किया गया भूसा एवं बकरी सहित सभी समान जलकर राख हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, पीड़ित परिवार के तमाम लोगों ने इस ठंड में किसी तरह रात गुजारी है।