
बिहार ब्रेकिंग

पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कोरोना से निधन होने पर परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। चरनजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि कोरोना से निधन होने पर 50000 रुपया मुआवजा बहुत ही कम है इसलिए सरकार चार लाख रुपये मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस मुआवजा राशि का 25% भुगतान करेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा राहत कोष के तहत मुआवज राशि, चार लाख रुपए की 75 फीसदी राशि यानी तीन लाख रुपए केंद्र सरकार द्वारा जबकि शेष 25 फीसदी राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने हिस्से को वहन करने के लिए तैयार है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चन्नी ने पत्र में लिखा, ‘कोविड महामारी ने देश की अधिकतर आबादी को बुरी तरह प्रभावित किया है। लोगों की असमय मृत्यु हुई, व्यवसाय बंद हो गए, लोग पलायन करने को मजबूर हुए। परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्यों को खो दिया और निजी अस्पतालों में महंगे इलाज ने उन्हें सड़कों पर लाकर छोड़ दिया। ऐसे मुश्किल वक्त में उनके लिए 50,000 रुपए का मुआवजा पर्याप्त नहीं है।
https://twitter.com/CHARANJITCHANNI/status/1463539021016035332?s=19
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा 14 मार्च, 2020 को जारी अपने पहले के आदेश को लागू करे, जिसमें केंद्र ने कोरोना के कारण किसी व्यक्ति की मौत पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि की प्रतिबद्धता जताई थी। केंद्र सरकार ने इस अधिसूचना में संशोधन किया और अनुग्रह राशि को घटाकर 50,000 रुपए कर दिया।