
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग लड़की का शव झाड़ियों में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बेगूसराय के बछवाड़ा थानांतर्गत गोधना गांव का है। मृतक लड़की सोमवार करीब दोपहर से ही घर से गायब थी जिसका शव मंगलवार को स्थानीय लोगों को एक झाड़ी से मिला। शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने आक्रोशित हो एनएच 28 को जाम कर दिया और प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। साथ ही ग्रामीण हत्यारों का पता शीघ्रातिशीघ्र लगाने पर भी अड़े थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोधना गांव निवासी रामू तांती की 12 वर्षीय पुत्री कल 11 बजे के करीब किसी कार्यवश सोमवार को घर से निकली थी जिसके बाद देर तक घर नहीं लौटी। सोमवार की शाम से ही परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन लड़की का कोई अता पता नहीं चला।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामले को लेकर परिजनों ने मंगलवार को बछवाड़ा थाना में गुमशुदगी की जानकारी दी। इसी बीच मंगलवार को ही दोपहर को लड़की का शव गांव में ही एक झाड़ी में बरामद हुआ। झाड़ी में शव मिलने के बाद जहां गांव में सनसनी फैल गई वहीं लोग बलात्कार के बाद हत्या की आशंका भी जताने लगें। हालांकि अभी बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पाई है। शव की बरामदगी के बाद आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया एवं हत्यारों का पता लगा गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों को बछवाड़ा थाना पुलिस एवं तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के लाख समझाने के बावजूद लोग जाम खत्म करने को तैयार नहीं थे। अंततया लोगों की मांग पर पुलिस ने बेगूसराय से डॉग स्क्वाड को बुला कर मामले की तफ्तीश करने की कोशिश की और करीब सात घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जाम के कारण हलकान होते रहे लोग
इधर छठ महापर्व को लेकर मंगलवार को खरना में शामिल होने के लिये काफी लोग अपने अपने घर जाने के लिए निकले थे लेकिन नाबालिग लड़की का शव मिलने और स्थानीय लोगों के द्वारा एनएच 28 जाम कर देने की वजह से आवाजाही करने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। बछवाड़ा थानांतर्गत गोधना गांव में स्थानीय लोगों द्वारा लगाया गया जाम करीब सात घंटा बाद हटाया गया, इस सात घंटे में सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं छठ व्रत एवं अन्य कारणों से सड़क से गुजरने वाले वाहनों में यात्री भूखे प्यासे परेशान होते रहे। जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी का सामना छठव्रतियों, महिलाओं और बच्चों को करना पड़ा।