
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना में अपराधियों में खुलेआम एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं लोग दीवाली जैसे पर्व के दौरान हत्या से दहशत में हैं। घटना पटना के फुलवारीशरीफ की है जहां अपराधियों ने अख्तर मुखिया को उनके घर के पास ही गोलियों से भून डाला। वारदात के बाद लोगों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एम्स पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ के मुर्गियाचक निवासी मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर मुखिया बुधवार की सुबह अपने घर नाश्ता कर रहे थे। इसी क्रम में जमीन दिखाने के नाम पर कुछ लोगों ने उन्हें बुलाया और घर से कुछ दूर जाने पर हैं गोलियों से भून डाला। दो बाइक सवार से चार की संख्या में आए अपराधियों ने अख्तर मुखिया पर ताबड़तोड़ चार से पांच राउंड गोलियां उनके गर्दन में दाग दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास गांव मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तब तक अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बाइक से भाग निकले। घटना के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। घटना सूचना मिलते ही पटना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला लग रहा है।